यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्ऱ़ॉली श्रद्धालुओं सहित पलट गई और मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई. आनन फानन में बरा चौकी पर सिरसा चौकी पुलिस (Police) ने राहगीरों की सहायता से दर्जनों घायलों को बहेड़ी और किच्छा सहित जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में भी 17 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि कुछ लोगों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर किया गया है. इसके अलावा बहेड़ी अस्पताल भी घायलों को भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक शक्ति फार्म क्षेत्र के बगसर से ट्ऱ़ॉली में सवार होकर उत्तम नगर के गुरूद्वारे में जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार के दिन मस्या का त्यौहार था इसी के चलते बगसर गांव के लोग गांव की ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर उत्तम नगर के गुरुद्वारे में जा रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी ट्ऱ़ॉली जैसे ही अभी सिरसा मोड़ के पास एनएच 74 पहुंची और जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को घुमाया वैसे ही पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्रॉली में टक्कर मार दी. जिससे ट्रॉली में सवार 42 से अधिक श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे आ गए.
सीएम धामी ने किया मुआवजे का एलान
सीएम धामी ने कहा, ‘यह घटना बहुत दुखःद है. 6 लोगों की मृत्यु हुई है. सभी मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 50,000 और जो आंशिक रूप से घायल हैं उनको 25,000 रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.’
आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा. जहां पर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन दर्जन लोगों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. घायलों को उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली और उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर तो वहीं हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना के बाद डीएम युगल किशोर पंत, एडीएम ललित नारायण मिश्र भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की बात
उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रविवार को जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी होने के चलते एडीएम ललित नारायण मिश्र ने तीमारदारों के साथ मिलकर घायलों को गाड़ी से उतारकर अस्पताल के अंदर भर्ती कराया. डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए उनको तत्काल उपचार के निर्देश दिए जिसके बाद सभी डॉक्टरों और स्टाफ मौके पर पहुंचे सभी घायलों के उपचार में लग गए. इस हादसे को लेकर डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बसगर गांव और उसके आसपास के कुछ लोग संगत के तौर पर गुरुद्वारे जा रहे थे तकरीबन 40 से ज्यादा लोग उसमें सवार थे. एक ट्रक ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मारी है, इसमें करीबन 34 से ज्यादा लोग घायल हैं, घायलों का रुद्रपुर जिला अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]