हल्द्वानी: स्ट्रांग रूम की अभेज्ञ की सुरक्षा ,मतगणना के दिन यह हैं इंतज़ाम..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज को निर्वाचन कार्यालय और स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां 10 मार्च को नैनीताल जनपद की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हल्द्वानी कैंप कार्यालय में डीआईजी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुमाऊं के छह जिलों में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नैनीताल जिले के एमबीपीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जिम्मा सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी को सौंपी गई है। वहीं लक्ष्मण सिंह महर पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीओ महेश चन्द्र जोशी, गौरलचौड़ चम्पावत स्टेडियम की सीओ अशोक कुमार, नवीन कृषि मंडी बगवाड़ा रुद्रपुर की सीओ ऑपरेशन परवेज अली, बद्रीदत्त पांडे पीजी कॉलेज बागेश्वर की सीओ कपकोट शिवराज सिंह राणा, व जगह सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट संस्थान चिल्कापीठ अल्मोड़ा में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जिम्मा सीओ राजन सिंह रौतेला को सौंपी गई है। कहा कि सीएपीएफ, आईआरबी, जनपद स्तरीय सशस्त्र पुलिस, आईटीबीपी को भी आवश्यकतानुसार सुरक्षा कमान सौंपी गई है। मतगणना के बाद बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर उन्होंने सभी जिलों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्याशियों व समर्थकों को पार्किंग का भी विशेष ध्यान को कहा है।

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने मतगणना में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए ।


✅ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु 3 घेरे बनाए गए हैं
✅ प्रथम घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स द्वितीय में पीएसी तथा तृतीय में जनपद स्तर से पुलिस बल लगाया गया है
✅ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जनपद पुलिस से एवं प्रशासन से कर्मी नियुक्त किए गए हैं
✅ अग्नि सुरक्षा के समस्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं
✅ सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर कर्मियों का निरीक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करेगा✅ सुरक्षा घेरे में लगे सभी पुलिसकर्मियों को भलीभांति प्रीत किया गया है
✅ स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम की परिधि में नहीं आएगा।


मतगणना में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश

✅ संपूर्ण मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक प्लान समय से तैयार कर ले,जिसमें मतगणना स्थल के सभी बिंदु कवर हो जाए,जहां-जहां सुरक्षाकर्मी लगाए जाने है।
✅ मतगणना स्थल का संपूर्ण प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का नियुक्त किया जाए।
✅ मतगणना स्थल हेतु प्रत्येक कार्डन का प्रभारी राजपत्रित स्तर का हो।
✅ मतगणना स्थल पर आवागमन हेतु बनाए गए रास्तों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए,जहां डायवर्जन किया जाना है वहां डायवर्जन ड्यूटी लगाई जाए।
✅मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को मतगणना से पूर्व भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाए तथा जिला प्रशासन से जारी पास के संबंध में उनको अवगत करा दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश न करने पाये।
✅ मतगणना स्थल के आसपास राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ रहती है इस कारण यातायात प्लान पहले से ही बना लिया जाए तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्किंग की उचित व्यवस्था कर ली जाए।
✅ मतगणना एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है जिसकी गोपनीयता बनाए रखना भी जरूरी है,ड्यूटी में लगे पुलिस बल को निर्देशित कर दें कि वह किसी भी राजनीतिक दल के संबंध में कोई प्रतिक्रिया न करें, पुलिस का कार्य शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, मतगणना की प्रक्रिया में कोई भी पुलिसकर्मी हस्तक्षेप नहीं करेगा।
✅ मतगणना स्थल पर अभिसूचना इकाई के कर्मियों को ब्रीफ करने के पश्चात सूचना संकलन के लिए लगाया जाए।
✅ मतगणना एक लंबी प्रक्रिया है इसके लिए सभी जनपद शिफ्टवार ड्यूटी लगाएं।
✅ मतगणना के दौरान रुझान आने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में प्रतिद्धन्दता रहती है,कतिपय असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकते हैं,इसके लिए मतगणना स्थल के आसपास पर्याप्त पुलिस बल रखा जाए तथा रिजर्व में भी पुलिस बल रखा जाए ।कहीं भी भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए इसके लिए शहर में मुख्य स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाए।
✅ विजय जुलूस के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन कराया जाए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *