हल्द्वानी : पुलिस ने की दिनदहाड़े छात्र को चाकू मारने वालों की शिनाख़्त, तीनों हमलावर नाबालिग

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में दिनदहाड़े स्कूल के गेट पर छात्र को चाकू मारकर गंभीर हालत में घायल करने वाले तीन हमलावरों को चिन्हित कर लिया है, तीनों ही हमलावर नाबालिक हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर 20 अन्य अज्ञात छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हैपुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है की घटना से पूर्व दो दिन पहले आपस में दोनों गुटों का झगड़ा हुआ था और आज रजामंदी के लिए बुलाया गया था। लेकिन रजामंदी के दौरान ही आपस में फिर झड़प हुई जिसमें चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल सक्षम की कंडीशन अस्पताल में नाज़ुक बनी हुई है डॉक्टर सक्षम को अपने ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रहे हैं।

स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही तीनों को तहरीर और सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर कब्जे में ले लिया और अब पुलिस इन्हें जुविनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश करेगी।


नैनीताल जिले में हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गुरु तेगबहादुर स्कूल के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज में मोटरसाइकिल सवारों पर कुछ लोग हमला करते दिखे। सड़क पर जगह जगह खून ही खून नजर आ रहा था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एस.पी.क्राइम और सी.ओ.सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल छात्र का नाम सक्षम आर्य बताया गया है।

जो गुरु तेग बहादुर स्कूल में ही बारहवीं का छात्र है। सक्षम, काठगोदाम क्षेत्र का रहने वाला है। सक्षम का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायती पत्र आने के बाद सी.सी.टी.वी.खंगालने शुरू कर दिए। शिकायत और सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को घटना में शामिल होने के लिए दबोच लिया। एस.पी.जगदीश चंद्र ने बताया कि इन बच्चों की आपस में घूमने के दौरान कहासुनी हुई और बात बाद गई। आज दोनों पक्षों के बीच राजीनामे के दौरान चाकू की घटना सामने आई है।

घटना में आई.पी.सी.की धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक शिकायत स्कूल प्रबंधन ने भी दी, जिसमें इन छात्रों के खिलाफ 147, 148, 336 और 34 आई.पी.सी.में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि घायल छात्र की हालत क्रिटिकल बानी हुई है और चिकित्सक उसे सही उपचार देने की कोशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page