हल्द्वानी: बड़ी खबर..कोरोना को देखते हुए एक्शन में आया प्रशासन..जनपद को आठ सैक्टरों में बांटा..तैनात किये मजिस्ट्रेट .. जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल … ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि बताया कि शासन द्वारा एडवाजरी के अनुसार निर्धारित राज्यो से जनपद में आने वाले लोगो को सलाह दी गई है कि वे कोरोना परीक्षण की रिर्पोट अपने साथ रखे तथा चैकिंग होने पर अवश्य दिखाये. ज़िलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि वर्तमान मे उपलब्ध आकडो़ के अनुसार गत सप्ताहों में सम्पूर्ण राष्ट्र में कोविड-19 से सक्रंमित व्यक्तियों की संख्या मे अप्रत्याशित रूप से बढोत्तरी होना संज्ञानित हो रहा है. जनपद अन्तर्गत वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। तथापित नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रारम्भिक उपाय तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य है.

गर्ब्याल ने बताया कि वर्तमान मे उपलब्ध आकडो़ के अनुसार गत सप्ताहों में सम्पूर्ण राष्ट्र में कोविड-19 से सक्रंमित व्यक्तियों की संख्या मे अप्रत्याशित रूप से बढोत्तरी होना संज्ञानित हो रहा है। यद्यपि जनपद अन्तर्गत वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। तथापित नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रारम्भिक उपाय तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि दृष्टिगत आम जनमानस के स्वास्थ्य हित में उल्लेखित स्थिति को नियंत्रित किये जाने एवं जनपद में नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व से ही समस्त आवश्यक कदम उठाने जाने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद को आठ सैक्टरों में विभक्त कर सैक्टर मजिस्टेट की तैनाती कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के हज यात्रियों की फ्लाइट मदीना के लिए रवाना..


उन्होने बताया कि हल्द्वानी सैक्टर में नितेश डागर तहसीलदार, व्यौमा जैन जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा विजेन्द्र चैहान सहायक नगर आयुक्त को तैनात किया गया है। रामनगर सैक्टर में पूनम पंत तहसीलदार तथा भरत त्रिपाठी अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका को, नैनीताल सैक्टर में अरविन्द गौड जिला पर्यटन अधिकारी, पीएस बिष्ट अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अशोक वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दायित्व दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नगर निकाय चुनाव में अभी और लगेगा वक्त,बढ़ सकता है प्रशासकों का कार्यकाल..

इसी प्रकार भवाली-कोश्याकुटौली सैक्टर में बरखा जलाल, नायब तहसीलदार तथा ईश्वर सिंह रावत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को, भीमताल सैक्टर में अमन अनिरूद्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विजय बिष्ट अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि सैक्टर धारी में तान्या राजवार नायब तहसीलदार तथा तारा हयंकी खण्ड विकास अधिकारी को, सैक्टर कालाढूंगी में प्रियंका रानी तहसीलदार तथा प्रतिभा कोहली, नगर पचायत को तैनात किया गया है जब कि सैक्टर लालकुआॅ में कमल जोशी, सहायक श्रमायुक्त तथा राजू नबियाल,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बतौर सैक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा पर मोबाइल का दायरा तय_सख़्त पाबंदी के निर्देश जारी..


जिलाधिकारी तैनात किये गये सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत मास्क एंव सोशल डिस्टेन्सिंग की अनिवार्यता हेतु नियमित रूप से क्षेत्रीय भ्रमण कर निरीक्षण सुनिश्चिित करें। निरीक्षण के दौरान मास्क का न उपयोग न करने वाले लोगों के विरूद्व आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर नियमानुसार दण्ड वसूलने की कार्यवाही करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सैक्टर मजिस्टेªटों को आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट हल्द्वानी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य का परीक्षण भी अनिवार्य रूप से करें

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *