उत्तराखण्ड में नैनीताल के चोपड़ा गांव में आत्महत्या दर्शाने वाली घटना में युवक की हत्या का आरोप महिला मित्र पर लगाते हुए ग्रामीणों ने आज ज्यूलिकोट चौकी घेरी। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में ज्यूलिकोट के समीप चोपड़ा गांव के लोगों ने आज ज्यूलिकोट चौकी को घेर लिया। उनका आरोप था कि चोपड़ा गांव के 26 वर्षीय संजय सिंह जीना की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। गुस्साए ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस चौकी में जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर मृतक के मोबाइल फ़ोन से छेड़छाड़ करने, जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
देर शाम तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सागर और ग्रामीणों के बीच लंबी वार्ता और कड़ी कानूनी कार्रवाई पर ग्रामीण घरों को वापस लौटे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस गंभीर मामले में ढिलाई बरती गई तो वो एक बार फिर सड़कों पर उतर जायेंगे।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय संजय सिंह जीना का ग्यारह जुलाई मगंलवार को घर के पास के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटकता शव मिल था। मृतक के परिजनों का कहना था कि संजय के गांव की एक विवाहिता से तथाकथित अवैध सम्बन्ध थे और इसी कारण युवक की मौत हुई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कब्जे में मृतक का मोबाइल फ़ोन है और उसने तथाकथित आरोपी महिला को चौकी में बुलाकर उसका लॉक खोला। इसके बाद मोबाइल के डाटा से छेड़छाड़ की गई,जबकि चौकी इंचार्ज नरेन्द्र कुमार का कहना था कि कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। देर शाम थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ने ग्रामीणों और महिलाओ से वार्ता की। महिलाओं का आक्रोश इस बात पर ज्यादा था कि गुपचुप तरीके और बिना किसी अधिकारी, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति के चौकी पुलिस ने आरोपी महिला को बुलाकर मृतक के मोबाइल को खोला। लंबी वार्ता और थानाध्यक्ष के आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीण माने।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]