हैरत : पीड़ित को ही बना दिया आरोपी..उद्योगपति आइसोलेशन में.. दर्ज हो गई दफ्तर गिराने की रिपोर्ट..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/रुद्रपुर 02.10.2020 GKM NEWS हल्द्वानी निवासी और कुमाऊ के जाने माने उद्यमी भूपेश अग्रवाल ने कहा कि लेडी बिल्डर प्रिया शर्मा ने बगैर भूस्वामित्व के उनके और उनके परिवार वालो के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि किसी भी जांच में यह साबित नहीं हो सकता है कि वह और उनके परिजन मौके पर मौजूद थे.


  भूपेश अग्रवाल ने आगे  कहा कि जिस ज़मीन पर प्रिया शर्मा अपना आफिस बता रही हैं उस ज़मीन पर आज भी  मालिकाना हक अग्रवाल परिवार का है. उन्होंने यह भी कहा कि यह हैरानगी की बात है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से पहले मामले की जांच तक नहीं की और बिना जाँच-पड़ताल के ही रिपोर्ट दर्ज कर ली. उन्होंने कहा कि कैसी अजब गजब बात है जो जमीन उनके नाम है उसी जमीन पर कब्ज़ा करने का उन पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

भूपेश अग्रवाल ने हैरानगी जताते हुए कहा कि मुकदमे में छेड़छाड़ की धारा भी लगवाई गई है , जबकि आज तक वह प्रिया शर्मा से मिले तक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह वही प्रिया शर्मा है जो एन एच 74 घोटाले में जेल में रह कर आई है.

लोग प्रिया शर्मा कारगुजारियों से परिचित हैं. उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित थे और होम आइसोलेशन में थे. इसके सबूत भी पुलिस ले सकती है.  

भूपेश अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि मुकदमें में भूपेश, रोहिताश अग्रवाल और विनय अग्रवाल की नामजदगी पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस चेक करें और रुद्रपुर शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक करें. इसके अलावा उनके मोबाइल नंबरों की लोकेशन से भी जांच की जा सकती है.


  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page