हल्द्वानी पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के बेटे की शादी में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में मौजूदा सरकार को विकास की जगह विनाश की तरफ ले जाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को विकास की उम्मीद थी, लेकिन सत्ता में रही सरकारें उत्तराखंड के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं।

निजी प्रोग्राम में शिरकत करने हल्द्वानी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड में मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट में उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड और यूपी दोनों ही जगह घोटाले बाजों की सरकार है जिस तरह यूपी में युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और युवाओं को छला जा रहा है सिस्टम का ध्वस्त होना पूरी तरह से सरकार की नाकामी दर्शाता है।

वहीं भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में पेपर लीक या घोटालों के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सिर्फ ये पता है कि पेपर लीक कैसे होता है। जोशीमठ के मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने मुनाफे के लालच में एंटीपीएस की वजह से जोशीमठ को बर्बाद कर दिया। विशेषज्ञों की भी नहीं मानी गई।

जोशीमठ भू धसांव पर पूर्व सीएम ने कहा की धार्मिक मान्यताओं वाला शहर दरारों से कराहता रहा और सरकार ने कोई बड़े कदम नहीं उठाए। यहां यह सबसे बड़े अफसोस की बात है कि बीते सालों केदारनाथ में हुए भीषण हादसे के बाद भी सरकार ने सबक नहीं लिया और आज दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिये विख्यात ये धरोहर तबाही की कगार पर है जिसके लिये सिर्फ ये सरकार ज़िम्मेदार है। बनभूलपुरा रेलवे मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि वहां के बाशिंदों के साथ पार्टी खड़ी है और उनको पूरी उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से वहां के लोगों को जरूर राहत मिलेगी।

2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई , बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर फेल है मौजूदा सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है जनता आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page