हल्द्वानी : 24 घंटे में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए_ हरीश, ऋषभ और चंदन की मृत्यु

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में सड़क हादसों ने 24 घंटे के भीतर तीन परिवारों के घरों के चिराग बुझा दिए। दो अलग-अलग हादसों में हरीश बृजवासी, चंदन सिंह और ऋषभ गैड़ा की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। तीनों अपने परिवारों के कमाऊ सदस्य थे, जिनकी मृत्यु ने परिजनों को गहरे दुख में डाल दिया है।

देवला मल्ला-कुंवरपुर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत

रविवार देर रात गौलापार क्षेत्र के देवला मल्ला और कुंवरपुर के बीच तुषार टेंट हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चंदन सिंह और हरीश बृजवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दौलतपुर निवासी पवनेश कुलोरा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य के पति अर्जुन बिष्ट ने बताया कि दोनों बाइकों की गति अत्यधिक तेज थी और हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। दोनों युवक कास्तकारी करते थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। दोनों विवाहित थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।

गुलाबघाटी में खाई में गिरा युवक, मां पर टूटा दुखों का पहाड़

शनिवार रात गुलाबघाटी, भद्यूनी के पास ज्योलीकोट निवासी ऋषभ गैड़ा (24) की मौत हो गई। वह अपने दोस्त मयंक के साथ बुलेट बाइक से जा रहा था, जब बाइक अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकराई और ऋषभ गहरी खाई में जा गिरा। गंभीर हालत में उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मयंक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

ऋषभ ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद ऋषिकेश के एक होटल में नौकरी शुरू की थी। दीपावली की छुट्टियों पर वह घर आया हुआ था। 18 वर्ष पूर्व ही उसके पिता का निधन हो चुका था। अब इकलौते बेटे के निधन से मां किरन गैड़ा, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, पूरी तरह टूट चुकी हैं। क्षेत्र में हर आंख नम है। एक मां के जीवन में पति और बेटे दोनों की असमय विदाई ने गहरा सन्नाटा छोड़ दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *