हलद्वानी: क्रिकेट में कैरियर बनाने वालों के लिऐ बेहतरीन सुविधाओं के साथ गट्स एन ग्लोरी क्रिकेट एरिना में कैंपस की शुरुआत …. जानें पूरी ख़बर
हल्द्वानी। क्रिकेट से करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये गुरुवार को हल्द्वानी शहर में बेहतरीन सुविधाओं के साथ गट्स एन ग्लोरी क्रिकेट एरीना में क्रिकेट कैम्पस की शुरुआत हो गई है। यह क्षेत्र की पहली डे बोर्डिंग और आवासीय क्रिकेट एरीना है। जिसमें उत्तराखंड के रणजी ट्रॉफी टीम के खिलाड़ी कमल कन्याल, विजय जेठी, पीयूष जोशी ने भी प्रवेश ले लिया है।
गुरुवार को हरिपुर नायक कमलुवागांजा रोड
में गट्स एंड ग्लोरी क्रिकेट एरीना(जी एन जी)परिसर में क्रिकेट कैम्पस का उद्घाटन विवेकानंद हॉस्पिटल के एमडी डॉ महेश शर्मा और सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा और सुरेश चंद्र पांडे ने नेट में क्रिकेट खेलकर युवाओं का उत्साह भी बढ़ाया। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वो खुद क्रिकेट खेलते थे, लेकिन किसी कारण से आगे नहीं ख़ेल सके। मगर उम्मीद नहीं छोड़ी और दूसरे फील्ड में कोशिश की।
आज एक बार फिर क्रिकेट मैदान में आकर पुराने दिन याद आ गए हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि उनको हल्द्वानी शहर में एक बेहतरीन सुविधायुक्त अकेडमी मिली है, इसलिए मेहनत से आगे की तैयारी करें। वही सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे ने कहा कि यह अकेडमी शहर और युवाओं की जरुरत थी। युवाओं के पास यहां प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर है। कहा कि अकेडमी को हर तरह से मदद करेंगे।
इस अवसर पर जी एन जी क्रिकेट एरीना की चेयरपर्सन पूजा कांडपाल, उपाध्यक्ष दिग्विजय कनवाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, दामोदर भट्ट, अमित कांडपाल, गिरीश मेलकानी, नीरज भट्ट, प्रवक्ता पुष्कर गौड़, अकेडमी कोच नवीन टम्टा, निशांत मेहता, पूर्व क्रिकेटर रेहान अंसारी, लीला कांडपाल, ग़ोपाल तिवारी, ग़ोपाल धामी, हेम पांडे, अमित बिष्ट, वीरेंदर रौतेला, मनोज पन्त, मनोज भट्ट, डीसी पांडे, विजय आर्य, एरीना के मैनेजर अंशुल डांगी, पुनीत श्रीवास्तव, राम अवध, पवन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]