लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
18वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। लोग मतदान के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं। कुछ बूथ केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें नजर आ रही है। लोग सुबह सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करने आ रहे हैं।
पहली बार मतदान करने आ रहे युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, कड़ी सुरक्षा के बीच निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान कराया जा रहा है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है।
नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और कांग्रेस से प्रकाश जोशी के बीच मुकाबला है। कालाढूंगी विधानसभा की वार्ड नंबर 54 में आईटीआई में हो रहे मतदान में लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। यहां लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं।
हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में भी वोटर कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं। वही हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में खासकर महिलाओं और बुजुर्गों द्वारा मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जो कि शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। शाम को पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे।
वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम तक 9,500 पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुंच चुकी थी। वे मतदान प्रारंभ होने की सूचना उपलब्ध कराएंगी।
लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
- कुल मतदाता-83,37,914
- महिला मतदाता-40,20,038
- पुरुष मतदाता-43,17,579
- ट्रांसजेंडर मतदाता-297
- सर्विस मतदाता-93,187
- फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
- 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
- दिव्यांग मतदाता-80,335
- कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
- टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
- गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
- अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
- नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
- हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा और इस दौरान देश की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
आम चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. आगे दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को किया जाएगा।
मतदाता सूची में आप यूं ढूंढ सकते हैं नाम
आम चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. आगे दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को किया जाएगा।
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस बार वोटर्स की सहूलियत के लिए कई ऐप तैयार किए हैं, जिनके जरिए मतदाता सूची में आसानी से आप नाम ढूंढ सकते हैं. वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए किस मतदाता को किस मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना है और उसका बूथ कौन सा है, इसकी डिटेल भी मिल सकती है. ईसीआई ऐसे कई ऐप्स का इस्तेमाल कर रहा है।
…तो आम चुनाव के लिए ये हुए हैं बंदोबस्त
इस बार 97 करोड़ के लगभग (96.8 करोड़) पंजीकृत मतदाता हैं और देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी हैं, जबकि 55 लाख ईवीएम और चार लाख वाहनों की व्यवस्था है. चुनावी तारीखों की घोषणा के दौरान चुनाव आयोग की ओर से साफ किया गया था कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और चुनाव में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]