हल्द्वानी : DM ने अतिक्रमण चिन्हित करने के दिये निर्देश..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव वा जल निकासी की समस्या से जनता और प्रशासन को तमाम मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है जिसको देखते हुए भीमताल क्षेत्र में अतिक्रमण के चिन्हीकरण व अतिक्रमण को हटाने हेतु डीएम ने गठित की समिति।
विगत दिनों मूसलाधार वर्षा के कारण भीमताल क्षेत्र में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकट हुई स्थिति का संज्ञान लेते हुए बताया कि अतिक्रमण के कारण जलभराव से कलवटों, नालों से सुचारू रूप से पानी की निकासी नहीं हो पाई थी।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जलभराव की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये कलवटों, नालों की स्थिति एवं इन पर हुये अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा नामित अभियंता एवं तहसीलदार नैनीताल सदस्य रहेंगे।

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने समिति को निर्देश दिये हैं कि समिति भीमताल मे कलवटों, नालों को खुलवाये जाने का कार्य सुनिश्चित करेगी तथा जिन स्थानों पर अतिक्रमण हो रखा है उन स्थानों को चिन्हित करते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page