गुजरात : मुन्द्रा पोर्ट से पकड़ी गई 21 हजार करोड़ की ‘अफगान हेरोइन’ अब अडाणी ग्रुप ने जारी की अपनी सफाई..

ख़बर शेयर करें

गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की ओर से पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। पोर्ट पर दो कंटेनर्स में लगभग 3000 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इसके साथ-साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सरकारी एजेंसी ने कहा कि हेरोइन, जिसे टैल्क ले जाने दो कंटेनरों में रखा गया था। डीआरआई ने कहा कि एक कंटेनर में लगभग 2,000 किलोग्राम (4,409 पाउंड) हेरोइन और दूसरे में लगभग 1,000 किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी और इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेज दिया गया था।

अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट के डीपी वर्ल्ड टर्मिनल से दो कंटेनर में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप जब्त किए जाने को लेकर सफाई दी है. केन्द्रीय खुफिया निदेशालय और कस्टम के ज्वाइंट ऑपरेशन में 16 सितंबर 2021 को नशे की ये खेप पकड़ी गई थी. 

अडाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा- “अवैध ड्रग्स और अभियुक्तों को पकड़ने को लेकर डीआरआई और कस्टम की टीमों को धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2 बिलियन डॉलर की कीमत की करीब 3 हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

बयान में कहा गया है कि कानून भारत सरकार के सक्षम अधिकारियों जैसे सीमा शुल्क और डीआरआई को गैर-कानूनी कार्गो को खोलने, जांचने और जब्त करने का अधिकार देता है. प्रवक्ता ने कहा- “देशभर में कंटेनर की पोर्ट के ऑपरेटर जांच नहीं कर सकते हैं. पोर्ट को चलाने में उनकी भूमिका सीमित है.”

कंपनी ने बयान में आगे कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह बयान अडाणी समूह के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार को रोक देगा. APSEZ एक पोर्ट ऑपरेटर है जो शिपिंग लाइनों को सेवाएं प्रदान करता है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page