Google Pay ने यूजर्स को दिया झटका_अब इन ट्रांजैक्शंस पर एक्स्ट्रा चार्ज,जानिए कैसे बचें..

ख़बर शेयर करें

Google Pay अब बिजली और गैस बिल भरने पर यूजर्स से अतिरिक्त शुल्क (Convenience Fee) वसूलने की तैयारी में है। इसके तहत, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या रुपे कार्ड से बिल पेमेंट करने पर 0.5% से 1% तक का चार्ज लगेगा, जिसमें GST भी शामिल होगा। हालांकि, UPI के जरिए सीधे बैंक अकाउंट से भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

किन ट्रांजैक्शंस पर लगेगा चार्ज?

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या रुपे कार्ड से बिजली और गैस बिल भरने पर 0.5% से 1% तक का चार्ज लगेगा।

UPI के जरिए सीधे बैंक अकाउंट से भुगतान करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

क्या PhonePe और Paytm भी लेते हैं चार्ज?
जी हां, PhonePe और Paytm पहले से ही बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और अन्य सेवाओं पर प्रोसेसिंग चार्ज ले रहे हैं। Google Pay ने भी अब यही मॉडल अपनाया है।

कितना होगा प्रोसेसिंग चार्ज?
प्रोसेसिंग चार्ज हर ट्रांजैक्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। पेमेंट करने से पहले Google Pay ऐप में चार्ज की जानकारी दिखा दी जाएगी। अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो बिल की रकम के साथ-साथ कंवीनियंस फीस भी रिफंड कर दी जाएगी।

Google Pay के लिए यह बदलाव क्यों किया?
फिनटेक कंपनियों को UPI ट्रांजैक्शन से सीधा रेवेन्यू नहीं मिलता, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा था। PwC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 में UPI ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने में फिनटेक कंपनियों को करीब 12,000 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा। इसलिए, अब ये कंपनियां यूजर्स से चार्ज वसूलने के नए तरीके अपना रही हैं।

चार्ज से बचने का तरीका
अगर आप Google Pay पर बिल पेमेंट करते हैं, तो UPI के जरिए सीधे बैंक अकाउंट से भुगतान करें। इससे आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा।


Google Pay का यह कदम यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन UPI के जरिए बैंक अकाउंट से पेमेंट करके आप इस चार्ज से बच सकते हैं। फिनटेक कंपनियों के लिए यह कदम उनके घाटे को कम करने का एक तरीका है, लेकिन यूजर्स को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page