नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी..करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के आरोपी पति-पत्नी को लखनऊ से किया गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 19.10.2020 GKM NEWS नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है..धोखाधड़ी के दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है..आपको बता दें कि दोनों आरोपियों पर आरोप है कि दोनों ने किसानों की सेवा के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं. इन दोनों आरोपियों की तलाश नैनीताल पुलिस पिछले एक साल से तलाश कर रही थी.नैनीताल पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दोनों आरोपियों को लखनऊ के बख्शी तालाब कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया..

पुलिस के मुताबिक बताया गया है कि हल्द्वानी के शिवपुरम पीलीकोठी मुखानी के रहने वाले मनोज पांडे पुत्र भोलादत्त पांडे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 2016 में बसंत विहार मुखानी में आरोपियों ने आधार मल्टी प्लस नाम से कंपनी खोली थी और कंपनी का पंजीयन आरओसी कानपुर उत्तर प्रदेश से है. शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि आरोपियों ने कहा था कि कंपनी की मुख्य शाखा लखनऊ के लालबाग में खोली गई है.

उन्होंने आगे कहा कि उनसे कहा गया था कि कंपनी का उद्देश्य किसानों के उत्पाद को बाजार में बढ़ावा देना है. इसमें किसानों को कंपनी का शेयर होल्डर बनाकर पैसों को कृषि उत्पाद में लगाया जाएगा. इस कारोबार मेेें जो लाभ होगा. उसका बंटवारा किया जाएगा.

2016 में कालाढूंगी रोड पर कंपनी की शाखा खोली थी. साथ ही अन्य शाखाएं अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी खोली गईं। कंपनी ने लोगों से आरडी, एफडी (मंथली रेकरिंग डिपॉजिट) (फिक्स डिपॉजिट), एमआईएस (मंथली इनकम स्कीम) के नाम पर करोड़ों रुपये जमा कराए. 2018 में कंपनी के कर्ताधर्ता कंपनी बंद कर भाग गए.


अब वह किराए के कमरे में रहकर किचन का सामान बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया.पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस का दावा है कि दंपती ने दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जनवरी 2019 में लखनऊ जिले के राजाजीपुरम निवासी कंपनी के संचालक अभय श्रीवास्तव और उसकी पत्नी दीपा श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 466, 467, 471, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दान सिंह मेहता को सौंपी गई.

पुुलिस टीम ने लखनऊ से अभय और दीपा श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया..
आरोप है कि दोनों ने लोगों से करोड़ों रुपये की उगाही की थी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page