शाइनिंग हल्द्वानी अब क्यों बन रहा बदहाल हल्द्वानी, बड़े हादसों का नगर निगम कर रहा इन्तेज़ार…सो रहे विभागों के अधिकारी-गण
हल्द्वानी नैनीताल 26.09.2020 GKM NEWS कुमाउ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शहर हल्द्वानी की सड़कों का हाल लगातार खस्तहाल होता जा रहा है. जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं न पार्षद न मेयर न विधायक और न ही राज्य सरकार..शहर की कई सड़कों की हालत खराब है.. एक तो खस्ताहाल सड़के ऊपर से बरसात.. कुछ सड़कों ने तो नहर का रूप ले लिया है
लेकिन प्रशासन के कान पर जू नही रेंगती.सब एक दूसरे पर आरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं,लेकिन परेशानियों का सामना तो आम जनता को करना पड़ रहा है, आज GKM NEWS की टीम ने जनता के बीच में जाकर स्थानीय लोगों से खस्ताहाल सड़कों का हाल जाना.. पहले टीम ने रामपुर रोड,आईआईटी रोड नीलकंड अस्पताल के पास की सड़क को देखा जहां पर सड़क पर गहरे गड्डे है.
.जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है..इसके साथ ही सड़क पर सीवर लीक होने से सड़क पर पानी भर गया..
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल प्रबन्धन की बड़ी लापरवाही आई सामने,आम जनता की सेहत खतरे में..
सुशीला तिवारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, अस्पताल के सीवर का गन्दा पानी नहर में जा रहा है,जिसकी प्रशासन सुध तक नही ले रहा है..यह गन्दा पानी लोगों की ज़िंदगी में ज़हर फैला रहा है..जैसा की लोगों को पता है कि सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाउ का सबसे बड़ा कोविड सेन्टर है, उसके बाद भी यह चूक लोगों को कितना नुकसान पहुंचा सकती है..कौन है इस लापरवाही का ज़िम्मेदार..क्या अस्पताल प्रबन्धन को यह जानकारी नही है.
इसके साथ ही शहर के कुसुमखेड़ा की कई सड़कों ने नहर का रूप ले लिया है..ऐसा लगता है कि सड़क में गड्डे नही, गड्डों में सड़के है..यह गड्डे लोगो के लिए बड़ी मुसीबत से कम नही है.. जिसमें लोगों और आम जनता को लगातार दिक्कते सामने आ रही है. गहरे गड्डे जो लोगों के जीवन के लिए खतरा बने हुए जिसकी न ही निगम और न ही सरकार सुध ले रही है ..क्या इसलिए हुआ था नगर निगम का विस्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]