बारिश से खिले किसानों के चेहरे.. बारिश फसलों के लिए हो सकती है, वरदान साबित
ऊधम सिंह नगर 03.december 2021 GKM NEWS एक ओर किसानों के लिए कृषि बिल मुसीबत का पहाड़ बना हुआ है तो वहीं किसानों पर भगवान मेहरबान हैं । मैदानी क्षेत्रों में बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती हैं क्यों कि ये बारिश उनकी फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है। गेंहू,गन्ना,आलू ओर मटर की फ़सल के लिए बारिश लाभकारी है। तो वहीं पहाड़ी क्षत्रो में वर्फवारी से ठंड का प्रकोप बड़ा दिया है ।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में आधी रात्रि से हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिससे किसानों की फसलों को लाभ मिलेगा।पिछले दो दिन से उधम सिंह नगर कोहरे चपेट में था जिससे जनपदवासियों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा था।लोग आग जला कर अपनी ठंड को दूर कर रहे थे। तब इसी बीच बारिश के होने से मौसम ने करवट बदल ली। हो रही बारिश से कोहरे से तो निजात मिली ही है लेकिन बारिश किसानों की फसल के लिये लाभकारी साबित हो रही है। जहां किसानों के लिए कृषि बिल एक गले की फांस बना हुआ है और किसान आंदोलन में अपने घरों से वेघर हैं उसी बीच भगवान की भगवान की मेहरबानी ने उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कराहट लाई है। जब कि यदि ज्यादा बारिश हुई तब मटर ओर आलू की फसल नष्ट भी हो सकती है जो कि किसानों के लिये एक चिंता का विषय भी बना हुआ है। किसान विपिन काम्बोज की माने तब ये बारिश किसानों के फायदे की है इस बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा फायदा होगा। किसान नूर हसन की माने तब ये बारिश किसानों के लिये बरदान है क्यों कि गेहूं के लिए ये बारिश अमृत के समान है इस बारिश से गेहूं की पैदावार बढ़ेगी और बारिश से कोहरे से भी निजात मिलेगी
। बाइट :- नूर हसन…….किसान
बाइट :- विपिन काम्बोज…..किसान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]