उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद कोहरे का अलर्ट,जानिए वेदर अपडेट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पिछले दो दिन से जारी बारिश और बर्फबारी का दौर थम चुका है, लेकिन मौसम में तेजी से बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

13 जनवरी से 15 जनवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा, खासकर देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में सुबह और शाम को हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। इस दौरान दिन में धूप की संभावना भी है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में 16 और 17 जनवरी को हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 18 जनवरी से मौसम फिर शुष्क होने की संभावना है।

बीते शनिवार को नैनीताल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, और अन्य ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। औली और चकराता जैसे क्षेत्र बर्फबारी से ढक गए हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन भी बढ़ा है।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड का असर बढ़ने के साथ ही पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनकर उभरी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page