दून पुलिस का जवाबी एक्शन : लूटकांड के बदमाश 60 सेकंड भी ना टिक पाए_Video

ख़बर शेयर करें

देहरादून में जन सेवा केंद्र लूट कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पस्त कर दिया है। रायपुर में 50 सेकंड में लूट करने वाले ये बदमाश देहरादून पुलिस के सामने 60 सेकंड भी नहीं टिक पाए। घेराबंदी के बाद मात्र एक मिनट में ही एक बदमाश क्रॉस फायर में घायल हो गया, जबकि एक अन्य गिरफ्तार कर लिया गया।

रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों ने चेकिंग बैरियर को नजरअंदाज कर जंगल की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में 11 मार्च 2025 को हुई जन सेवा केंद्र लूट कांड में शामिल थे। घायल बदमाश को उपचार के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों से चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी जुटाई। जॉलीग्रांट अस्पताल जाकर घायल बदमाश की हालत की जानकारी ली गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल (22 वर्ष) और कामिल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घायल बदमाश साहिल के पैर और हाथ में गोली लगी है। चोरी की स्कूटी पर सवार ये बदमाश पुलिस की नजर में आने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page