डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम की गई जान, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता ,फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। भोजीपुरा बरेली स्थित श्री राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय प्रशासन पर अस्वस्थ्य बच्चे को गलत उपचार देकर मारने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उक्त अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से उक्त चिकित्सालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


स्थानीय कोतवाली चौराहे पर एकत्रित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मूर्ति स्मारक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि चिकित्सालय के चिकित्सकों ने गलत उपचार करते हुए पैर सुन्न होने के दौरान उपचार कराने पहुंचे 11 वर्षीय बच्चे को गलत इंजेक्शन देकर मार दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उक्त चिकित्सालय के गैर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा गलत उपचार करके कई लोगों को अकाल मौत के कागार में पहुंचाया है। उन्होंने अभिलंब चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


विदित रहे कि वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल का 11 वर्षीय पुत्र आंसू के दोनों पैर सुन्न हो गए थे, जिसे गत 9 अप्रैल को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आशु की मृत्यु हो गई, बालक की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों ने भी राममूर्ति अस्पताल के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी है।
पुतला दहन करने वालों में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, मुकेश कुमार, बलवीर बिष्ट, गौरव भट्ट, जगदीश जोशी, पिकू चंद्रा, अनिल कुमार, राजवीर उर्फ रिंकू, जगदीश शर्मा, नवीन मेर, जीतू सिंह मेंहरा, विक्की कश्यप, रोहित सिंह, चंद्रपाल, राम सिंह, नेतराम, अरविंद बौद्ध, नितिन बोद्ध, दिनेश कुमार, रवि कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार लाल कुआं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page