हल्द्वानी : स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए जिला टीम का चयन,गर्ल्स और बॉयज बॉक्सरों ने दिखाया दमखम

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आज स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन भी हुआ।


रविवार सवेरे से ही हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग रिंग के आसपास यूथ गर्ल्स और बॉयज वर्ग के खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरू हो गया। मौका था जिला स्तरीय यूथ गर्ल्स और बॉयज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का। इस प्रतियोगिता का महत्व इसलिये भी अधिक था क्योंकि इसी से नैनीताल में आगामी 8, 9 और 10 जनवरी को होने वाली स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन होना था।


यूथ बॉयज की 51 से 54 किलोग्राम(के.जी.)वेट कैटेगिरी में अखिल कुमार और रोहन आर्या, 54 से 57 के.जी.में योगेश कुमार और गौरव जनौटी व हेम पाण्डे और दिव्यांशु जोशी, 57 से 60 के.जी.में लवनीष कुमार और आर्यन कुमार, 75 से 80 के.जी.में आयुष उपाध्याय और अनिल विद्यार्थी, 46 से 48 के.जी.में लक्की नेगी और राहुल गोस्वामी, 48 से 51 के.जी. में आयुष सिंह बोरा और प्रतीक कुमार के बीच मुकाबला हुआ।

इसके अलावा यूथ गर्ल्स कैटेगिरी में 45 से 48 के.जी.रिया नगरकोटी और महिमा मनराल, 52 से 54 के.जी.में श्रेया और नमृता, 48 से 50 के.जी.में दिव्या ह्यांकी और काजल राणा, 60 से 63 के.जी.में अर्शनीत कौर और प्रतिष्ठा सिंह, 63 से 66 के.जी.में प्रियंका बिष्ट और माही बिष्ट, 48 से 50 के.जी.में हिमानी बिष्ट और विजेता व मीनाक्षी आर्या और विजेता के बीच प्रतियोगिता हुई।


प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नैनीताल जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, चंपावत के जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ऊत्तराखण्ड योगासन सचिव हर्षित, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, ओलंपिक एसोसिएशन के कोच डी.सी.भट्ट, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर व राष्ट्रीय रैफरी संजय अधिकारी, राज्य बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया, नवीन टम्टा, कमल जगाती, भगवत रावत, दिनेश चंद्र, अजय कुमार, नंदन नेगी, किशन चंद्र, पंकज कुमार, विमला रावत, गौरव भंडारी, संजय गैडा, दीपक बरगली, विजेन्द्र मेहरा आदि बड़ी संख्या में रैफरी, कोच, मैनेजर और परिजन मौजूद रहे।


यूथ गर्ल्स प्रतियोगिता में रिया नगरकोटी, दिया ह्यांकी, काजल राणा, नम्रता, मीनाक्षी आर्या, अर्शनीत कौर, प्रतिष्ठा सिंह और माही बिष्ट ने मेडल जीता। इसके अलावा यूथ बॉयज में राहुल गोस्वामी, आयुष सिंह बोरा, रोहन आर्या, गौरव जनौटी, आर्यन कुमार, युवराज सिंह बिष्ट, सुमित सिंह, गौतम सागर और आयुष उपाध्याय ने पदक पर कब्जा किया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page