हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना,फ्लैट्स ग्राउंड पर पार्किंग,प्रशासन ने कहा हटाएं…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में सफाई अभियान के लिए आए निरंकारियों की गाड़ियां को उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ डी.एस.ए.मैदान में खड़े करने पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और तत्काल गाड़ियां हटाने या मुकदमा झेलने की चेतावनी दे गया। निरंकारियों ने इस आदेश की जानकारी नहीं होने और गाड़ियां निर्धारित पार्किंग की तरफ भेजने की बात कही है।


नैनीताल में पिछले छह वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिल्ली की संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य सफाई के लिए शहर में जुटे। देशभर के कई राज्यों से लगभग एक हजार लोग सफाई के लिए नैनीताल पहुंचे थे। इनमें से कई लोग अपने वाहनों से नैनीताल पहुंचे, जिन्होंने एक के पीछे एक अपने वाहन को डी.एस.ए.फ्लैट्स मैदान में लगा दिया।

खेल मैदान में लगी गाड़ियां, उच्च न्यायालय की एक डबल बेंच के आदेशों का उल्लंघन हो गया जिसमें न्यायालय ने खेल मैदान में गाड़ियों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया था। फ्लैट्स मैदान में रविवार से प्रतिष्ठित ट्रेड्स कप हाकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। ऐसे में 150 से अधिक गाड़ियां खड़ी होने से उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना हो गई है।

इसकी सूचना मिलते ही कार्यवाहक एस.डी.एम.पारितोष वर्मा, एस.पी.जगदीश चन्द्र, सी.ओ.सिटी विभा दीक्षित, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी मौके पर पहुंच गए और आयोजकों को बुला लिया। एस.डी.एम.ने साफ शब्दों में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के क्षेत्रीय संचालक को गाड़ियां हटाने के आदेश दिये।

उन्होंने ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही। बिना अनुमति के कराए गए कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने आयोजकों को कड़ी चेतावनी दी है। क्षेत्रीय संचालक दीपक ने बताया कि उन्हें न्यायालय के आदेश की जानकारी नहीं थी और उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े वाहन स्वामियों को स्पीकर माइक के माध्यम से गाड़ियां निर्धारित पार्किंगों में लगाने को कह दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page