रुद्रपुर में रातों रात हटाई गई दशकों पुरानी मजार,भारी फोर्स तैनात..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद स्थित रुद्रपुर शहर में इंदिरा चौक के समीप स्थित सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार को प्रशासन ने सोमवार देर रात बुलडोजर की मदद से हटा दिया। यह कदम प्रस्तावित आठ लेन हाईवे परियोजना के तहत उठाया गया है, बताया गया मार्ग में यह मजार बाधक बन रही थी। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा पहले ही संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर जानकारी दे दी गई थी ताकि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।


सोमवार को मध्यरात्रि के बाद प्रशासन ने सुनियोजित तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम देने की योजना बनाई। रात करीब 3 बजे के आसपास जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, तब प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मजार को हटाने का काम शुरू किया।

कार्रवाई से पहले शहर भर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने एहतियातन डीडी चौक से लेकर इंदिरा चौक तक का यातायात बंद कर दिया था, और काशीपुर तथा किच्छा बाइपास से वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।


मौके पर किसी तरह की भीड़भाड़ और तनावपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए मीडिया को नगर निगम गेट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग, प्रशासन, नगर निगम तथा एनएचएआई की संयुक्त टीम कार्रवाई स्थल पर मौजूद रही। मजार को हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई और चंद घंटों में वहां मैदान समतल कर दिया गया।


कार्रवाई इतनी गुप्त और तेज़ी से की गई कि सुबह जब लोग सोकर उठे, तो मजार को गायब देख कर हैरान रह गए। रातोंरात हुए इस बदलाव की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय बाजारों तक, लोग इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


प्रशासन की ओर से बयान आया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून के दायरे में और पूर्व सूचना के तहत की गई है। मजार जिस स्थान पर स्थित थी, वह प्रस्तावित आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के बीच में आ रहा था।

इस कार्रवाई के लिए जिले के कई थानों का फोर्स जगह जगह तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page