कैंची धाम के दर्शन अब होंगे सुगम,कल से ये बिग प्लान लागू..

ख़बर शेयर करें

कैंची धाम में बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए अब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात व्यवस्था की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं क्षेत्र, रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर एक प्रभावी समाधान का खाका तैयार किया है।

शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था 26 मार्च से लागू

अब 26 मार्च से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटकों को आसानी से पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए शटल सेवा का लाभ मिलेगा।

जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था

भीमताल मार्ग : भीमताल स्थित इंडस्ट्रियल एरिया पार्किंग से शटल सेवा कैंची धाम तक जाएगी।

ज्योलिकोट भवाली मार्ग : भवाली स्थित सैनिटोरियम से 1.5 किमी दूर पार्किंग स्थल तक वाहनों को पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम तक पहुंचा जाएगा।

समय सारणी:

सामान्य दिनों में शटल सेवा सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक उपलब्ध होगी।

वीकेंड और त्योहारी सीजन के दौरान शटल सेवा सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 08:00 बजे से रात 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

आगंतुकों से अपील की गयी है कि वे उपरोक्त यातायात व्यवस्था का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। यह व्यवस्था स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं के लिए दीर्घकालिक सुलभ यात्रा सुनिश्चित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page