पूर्व MLA की बेटी से ब्लैकमेलिंग : आरोपी गिरफ्तार,अभिनेत्री उर्मिला फरार

ख़बर शेयर करें

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा के एक पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में सहारनपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभिनेत्री उर्मिला सनावर अभी भी फरार हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होली के दिन एक परिचित युवक ने उन्हें फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद एक अनजान नंबर से उन्हें आपत्तिजनक फोटो भेजे गए और धमकी दी गई कि उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

21 मार्च को अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पीड़िता की मां को मैसेज करके धमकी दी कि उनके पास राघव (गिरफ्तार आरोपी) द्वारा भेजे गए फोटो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि, अभिनेत्री उर्मिला सनावर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी हैं और उनकी तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये खबरअपडेट हो रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page