कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया नई टीम का ऐलान, CWC की लिस्ट जारी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें


देश के कई राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव
2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है।जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें उत्तराखंड के दो नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्थाई सदस्य और गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.


कांग्रेस की इस नई वर्किंग कमेटी का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. कांग्रेस में फैसले लेने वाली ये सबसे बड़ी कमेटी है. हालांकि पुरानी वाली कमेटी से इस नई कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए नाम सामने आए हैं. गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं।

उत्तराखंड से दिग्गज लीडर हरीश रावत को टीम में शामिल किया गया है।उत्तराखंड से केवल दो चेहरे list मे परमानेंट इनवाइटी में  हरीश रावत और स्पेशल इनवाइटिंग में  गणेश गोदियाल को मौका मिला है।

साल 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके करीबी गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. कांग्रेस ने उत्तराखंड में चली आ रही कांग्रेसी नेताओ की खींचतान कम करने के लिए नया रास्ता निकाला है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना के भेजा गया. जिसके बाद हरीश रावत और उसके समर्थकों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने अब हरीश रावत के साथ-साथ उनके करीबी गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह दी है।

अब लोकसभा चुनाव में देखना होगा कि उत्तराखंड में किसका प्रभाव चुनाव में रहेगा क्योंकि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें खुद हरीश रावत भी शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस किस पर दांव लगाती है ये देखने वाली बात होगी लेकिन अभी तो हरीश रावत और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. साल 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को अभी से पटखनी देने के हिसाब से कांग्रेस अपने सभी नेताओं को एकजुट करने में लगी है।

इसी क्रम में कांग्रेस धीरे-धीरे अपने नेताओं को अलग-अलग दायित्व सौंप रही है. इससे पहले प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना कर भेजा गया. उसके बाद कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत और गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देकर कांग्रेस ने संकेत दिया है कि जल्द ही सारे नेताओं को एक मंच पर लेकर आया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page