यूसीसी पर बोले सीएम धामी_ जो वादा किया, वो निभाया..

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात का हर एपिसोड समाज को नई दिशा और प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों को सामने लाते हैं, जो सामान्य परिस्थितियों में भी समाज और देश की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम को सच मायनों में जन-जन का मंच बना दिया है, जिससे लाखों लोग प्रेरित हो रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नवाचार, विज्ञान, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। आने वाले समय में एआई की भूमिका और भी अहम होने वाली है, जिससे जटिल काम कम समय में पूरे हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी एआई के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए साइंस और आईटी से जुड़े विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो उत्तराखंड में पहली बार हुए हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हुए एक वर्ष पूरे हो जाएंगे। यह वह वादा था, जो 2022 विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किया गया था और सरकार ने उसे पूरा करके दिखाया है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य है। यहां चारधाम, गंगा-यमुना का उद्गम स्थल है, इसलिए सुरक्षा और सामाजिक समानता की दृष्टि से एक समान कानून आवश्यक था। राज्य सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और फैसलों को आम लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक सुरेश गढ़िया, मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविंद बिष्ट, अनिल गोयल, संजय नेगी, दायित्वधारी रजनी रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी को नशा-मुक्त और सुरक्षित बनाने की मांग, युवा व्यापार मंडल ने उठाई आवाज़
यूसीसी पर बोले सीएम धामी_ जो वादा किया, वो निभाया..
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश–बर्फबारी का नया दौर.. Rain-Snow Alert
गणतंत्र दिवस पर पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा..
माता-पिता के सामने बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार..