सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड के रेल विकास पर की चर्चा


नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से महत्वपूर्ण भेंटवार्ता की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही और प्रस्तावित रेल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर अनुरोध किया।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और देवप्रयाग-जनासू टनल को लेकर बधाई
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत भारत के सबसे लंबे रेलवे टनल (देवप्रयाग-जनासू) के सफल ब्रेकथ्रू के लिए रेल मंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत के प्रौद्योगिकी विकास को नई पहचान देती है। साथ ही, उन्होंने रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन के लिए सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की मंजूरी मिलने पर राज्य की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
देहरादून-सहारनपुर टनल आधारित रेल लाइन का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनाई जा रही टनल प्रणाली की तर्ज पर देहरादून को सहारनपुर से मोहंड होते हुए जोड़ने के लिए एक नई टनल आधारित रेल लाइन परियोजना की संभाव्यता जांचने और इसे मंजूरी देने का अनुरोध किया। यह परियोजना राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन और वंदे भारत ट्रेन का विस्तार
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना को तेजी से पूरा करने का अनुरोध किया, जिससे उत्तराखंड के दूरस्थ हिमालयी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। साथ ही, उन्होंने चंपावत जिले के टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर-देहरादून रूट पर ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की मांग रखी।
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग
मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने और इस पर होने वाले खर्च का पूरा भार केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का आग्रह किया। यह परियोजना कुमाऊं क्षेत्र के आर्थिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देगी।
ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन का भूमि हस्तांतरण
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस भूमि का उपयोग ऋषिकेश-गंगा कॉरिडोर के विकास कार्यों, सड़क चौड़ीकरण, यातायात सुधार और तीर्थयात्रियों के लिए अध्यात्मिक सुविधाओं के विस्तार में किया जाएगा। साथ ही, पुराने रेलवे ट्रैक को सड़क में बदलकर यातायात को और सुगम बनाया जाएगा।
रेल मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चर्चा राज्य के परिवहन और पर्यटन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि राज्य सरकार रेलवे के माध्यम से उत्तराखंड को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com