CM धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात.. मंत्रिमंडल विस्तार पर बढ़ी माननीयों की धड़कनें

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। CM धामी की राज्यपाल से इस मुलाकात को कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि, रूटीन में लगभग हर हफ्ते सीएम धामी, राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं लेकिन प्रदेश में चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम धामी के राज्यपाल से मुलाकात, कैबिनेट विस्तार की ओर इशारा कर रहा है.बता दें कि, हाल ही में सीएम धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. जिस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की थी.

सूत्रों की माने तो बीते दिनों दिल्ली गए सीएम धामी के दौरे के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में सीएम ने अपने पत्ते नहीं खोले थे लेकिन जानकार ऐसा मानते है की मुलाकात के कई अहम मायने है। फिलहाल कार्यकर्ताओं और नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, इस वक़्त सियासी गलियारों में चर्चाओं के बीच तापमान अपने हाईलेवल पर पहुच गया है।

सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल लगभग तय है कई पुराने मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी।भाजपा सूत्रों की माने तो मिशन 2024 के लिये राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी अपने अलग थलग पड़े राजनेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है, प्रदेश बीजेपी के उन तमाम राजनेताओं, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिल सकती है जो लंबे समय से किसी दायित्व में नहीं है , उत्तराखंड में इस दौड़ में सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम है इसके अलावा विजय बहुगुणा, बिशन सिंह चुफाल , बंशीधर भगत , मदन कोशिक को बडी जिम्मेदारी मिल सकती है ।

इन मुलाकातों के बाद से ही चर्चाएं चल रही हैं कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. दिल्ली दौरे के बाद सीएम का राज्यपाल से मुलाकात के तमाम मायने निकलने जा रहे हैं, साथ ही संभावना जताई जा रही है जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार हो सकता है. दरअसल, धामी 2.0 सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल में तीन पद खाली चल रहे हैं. तो वहीं, परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद एक और मंत्रिमंडल का पद खाली हो गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो मंत्रियों को हटाने के साथ ही चार नए चहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही दो पद फिर खाली रखे जा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page