मास्टर शेफ डी इंस्पिरेशन फायरलैस कुकिंग कंपटीशन में बच्चों ने दिखाया पाक कला का स्वाद

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आज स्वाद से भरपूर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “मास्टर शेफ डी इंस्पिरेशन: फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता”। इस आयोजन में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 128 छात्रों ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया और बगैर आग के स्वाद का कमाल दिखाया।

प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाने पहुंचे मुख्य अतिथि शेफ डॉ. विनोद नेगी (एसोसिएट प्रोफेसर, आम्रपाली यूनिवर्सिटी, उत्तराखण्ड) तथा डॉ. प्रीति बोरा (असिस्टेंट प्रोफेसर, उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी)।

छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और पाक कला का प्रदर्शन करते हुए फ्रूट शेक, कॉल्ड कॉफी, दही बड़ा, पापड़ी, लस्सी, टाकोस, स्टफ्ड रोल, मोहितो, जलजीरा, सत्तू ड्रिंक, मोमोज जैसे कई स्वादिष्ट और हेल्दी व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता में सजावट, स्वाद, स्वच्छता और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पाक कला के प्रति रुचि, समूह में कार्य करने की भावना और जिम्मेदारी की समझ विकसित कराना था। छात्रों ने सजावट से लेकर परोसने तक, हर स्तर पर अपना हुनर बखूबी दिखाया।

प्रतियोगिता का सफल संचालन सुश्री स्मिता पंत द्वारा किया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर तथा उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि पाक कला सिर्फ एक काम नहीं, एक कला है और वह भी बिना आंच के, पूरी चमक के साथ!


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




एलीट बॉक्सिंग कप को जिलाधिकारी का पूर्ण समर्थन, हर जरूरत पूरी करने का आश्वासन..
मास्टर शेफ डी इंस्पिरेशन फायरलैस कुकिंग कंपटीशन में बच्चों ने दिखाया पाक कला का स्वाद
हाकम ने कहा मुझे झूठा फसाया गया है, हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा..
नई शुरुआत : डीएम ललित मोहन रयाल ने रखी पॉजिटिव चेंज की नींव..
जंगल से बाजार तक ताबड़तोड़ छापे,12 जुआरी पकड़े गए_लाखों बरामद..Video