उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के आसार,जल्द दस्तक देगी कड़ाके की ठंड..


उत्तराखंड में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर राज्य के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है, वहीं 22 अक्टूबर से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बन रही है।
मौसम रहेगा साफ, लेकिन तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 अक्टूबर (सोमवार) और 22 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि 22 तारीख को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अचानक बदल सकता है, जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ों की बर्फीली हवाएं अब मैदानों में भी ठंड का अहसास कराने लगेंगी।
बदलाव का कारण ‘ला नीना’
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, इस बार ‘ला नीना’ प्रभावी हो रहा है, जिससे सर्दी का आगमन सामान्य से पहले और अधिक तीव्रता के साथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस मौसम प्रणाली के कारण नवंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीत लहर चलने और पहाड़ी इलाकों में अच्छी खासी बर्फबारी की संभावना बन रही है।
दिन में धूप, रातें सिहरनभरी
मॉनसून की विदाई के बाद राज्यभर में मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। तेज धूप के कारण दिन में गर्मी का अनुभव हो रहा है, लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर दर्ज किया गया है, जिससे खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में भी साफ रहेगा मौसम
वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी का अप्रत्यक्ष असर वहां के तापमान पर भी पड़ सकता है।
सतर्क रहने की जरूरत
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com