चंपावत विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया विधायकी से इस्तीफा, सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से लड़ेंगे उपचुनाव विधायक ने सुबह सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी के आवास में पहुंचकर उन्हें सौपा इस्तीफा.

इस्तीफा सौंपने के बाद गहतोड़ी ने कहा ‘मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, बस पांच साल तक धामी रहे।’ कहा  कि क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है लेकिन, अब सीएम धामी के कदम पड़ेंगे तो छेत्र का विकास संभव हो पाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है है कि गहतोड़ी की आगे क्या भूमिका रहेगी इस पर संगठन विचार कर रहा।

उनका कहना है कि राज्य के विकास के लिए विधायक गहतोड़ी ने बड़ा योगदान दिया है। आपको बता दें कि धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। सीएम धामी के लिए करीब एक दर्जन विधायक छोड़ने के लिए तैयार थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार आदि मौजूद रहे।

माना जा रहा है इस्तीफा होने के बाद अब जल्द कैलाश गहतोड़ी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है वही इस्तीफा मंजूर होते हीं इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दें दी जाएगी और उसके बाद सीट को खाली घोषित कर इसपर उपचुनाव कराने का फैसला लें लिया जाएगा।

सीएम के खिलाफ किस पर दांव खेलेगी कांग्रेस
सीएम धामी का चम्पावत से चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है। ऐसे में कांग्रेस पर सीएम धामी के खिलाफ दमदार प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का भी दबाव होगा। हालांकि उनके पास इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद महेंद्र सिंह माहरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विमला सजवाण जैसे विकल्प मौजूद हैं।

चम्पावत कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत को भी उप चुनाव की स्थिति में पार्टी के चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन यह कांग्रेस हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह किस नेता को सीएम धामी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page