हल्द्वानी : मानवाधिकार आयोग पहुंचा पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में पत्रकारों को नोटिस भेज उत्पीड़न करने के मामले में आज मीडिया के पक्ष में आर.टी.आई.एक्टिविस्ट यूनियन भी कूद पड़ी है। यूनियन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि उन्होंने मामले को मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा दिया है और उन्हें जल्द बड़ी कार्यवाही की उम्मीद है।


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पत्रकारों ने गुरुवार को डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एस.एस.पी.)प्रह्लाद नारायण मीणा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पत्रकारों को अनावश्यक नोटिस भेजकर उनका दमन कर रहे हैं।

इस मामले की जानकारी मिलते ही आर.टी.आई.कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने भी उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग को कड़ा शिकायत पत्र भेजकर पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ विरोध जताया। हल्द्वानी में गुरुवार को दर्जनों एक्टिव जर्नलिस्टों ने डी.आई.जी.को ज्ञापन सौंपकर एस.एस.पी.द्वारा पत्रकारों पर दबाव और उनमें भय का माहौल बनाने के लिए अनावश्यक नोटिस भेजने के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।

आर.टी.आई.कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि जानकारी मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजा है। पीयूष ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग से इस विषय पर वार्ता हुई है। राज्य मानवाधिकार आयोग जल्द इस विषय की जांच पुलिस के किसी प्रमुख अधिकारी को सौपेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page