नैनीताल : मां नंदादेवी महोत्सव में अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल की प्रतिष्ठित माँ नंदा सुनंदा देवी पर सोशियल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने मार्च निकालकर थाने के आगे सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रास्ता खुलवाया।


नैनीताल की आराध्य माँ नंदा सुनंदा देवी महोत्सव के शुरू होते समय, नगर में कदली वृक्ष लाया जा रहा था। उस मौके की एक तस्वीर पर एक संभावित फर्जी आई.डी.से धर्म विशेष के व्यक्ति ने बेहद अभद्र टिप्पणी की थी।

इस बात को लेकर ‘जय श्रीराम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद, नारी शक्ति, मात्र शक्ति आदि संगठननों ने वीरोध कर शिकायती पत्र मल्लीताल कोतवाली में दिया था। आज लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज़, सभी लोग एकत्रित हुए और पंत पार्क से जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे।

कोतवाली में नारेबाजी के बाद आंदोलनकारी, अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। पुलिस के सी.ओ.प्रमोद कुमार साह आन्दोलनकारियों से मिलने कोतवाली के बाहर पहुंचे जहां आंदोलनकारी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा और उसकी गिरफ्तारी के लिए अड़े रहे। बाद में ए.एस.पी.हरबंस सिंह ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनरत लोगों से बात की और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।


इस मौके पर अधिवक्ता नितिन कार्की, मंनोज कुमार, विवेक वर्मा, विनोद सिंह, मंनोज जोशी, सोनू बिष्ट, किशोर ढेला, भुवन सिंह बिष्ट ‘आरओ.’, पंकज बिष्ट, सूरज, सुनील, विककी कुमार, अजय पाल, राजीव साह, धीरज सिंह, रमेश पलड़िया, राजेश।

कुंदन सिंह तिलारा, मंनोज पंत, सौरभ कुमार, प्रेम सागर, तरुण लूथरा, अनिल ठाकुर, जीवन मेहरा, आशीष बजाज, मोहन नेगी, कैलाश अधिकारी, आकाश, अरुण, आयुष भंडारी, मंनोज साह जगाती, भारती साह, प्रेमा अधिकारी, कविता साह गंगोला, भावना रावत, कलावती असवाल, आशा, दीपिका बिनवाल आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page