उत्तराखंड : जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई को गोली मारी, प्रशासनिक टीम के सामने फायरिंग..

हरिद्वार। उत्तराखंड में जमीन विवाद एक बार फिर हिंसक रूप में सामने आया है। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने ही फायरिंग की घटना हो गई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन चौहान के पेट में गोली लगी है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना में एक अन्य ग्रामीण किशनपाल उर्फ नानू भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह तहसील प्रशासन की टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि विवाद अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच हुआ, जिसके बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
मीडिया से बातचीत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने आरोप लगाया कि जमीन की शिकायत को लेकर पहले भी जांच हो चुकी थी, जिसमें कोई आपत्ति नहीं पाई गई थी। उन्होंने बताया कि नापतोल के दौरान कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। अमित चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके ऊपर भी गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
इस मामले में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के चलते दो लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




धामी कैबिनेट की बड़े फैसलों पर मुहर_ट्रांसफर में राहत, नई नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड : जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई को गोली मारी, प्रशासनिक टीम के सामने फायरिंग..
उत्तराखंड में 2 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम,सतर्क रहने की सलाह..
महाराष्ट्र प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन
दिव्य भारत शिक्षा मंदिर में देशभक्ति का उत्सव, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्वजीत सिंह नेगी की गरिमामयी उपस्थिति