BREAKING (उत्तराखण्ड) : राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, आशा वर्करों को मिली यह सौगात..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: CM धामी की अध्यक्षता में चल रही राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 29 से अधिक मामलों पर चर्चा हुई

आशा बहनों को हर महीने साढ़े 6 हजार खाते में आएंगे 1 हज़ार मानदेय में बढ़ोतरी 500 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ।


सस्ते गल्ले के व्यापारियों को राहत वित्त विभाग 14 करोड़ रुपये खाद्य विभाग को देगा जल्द भुगतान कर दिया जाएगा
सोमेशवर अस्पताल को उच्चीकरण कर 100 बेड का बनाने का फैसला
आंगनबाड़ी कार्यकत्तियो के मानदेय को लेकर सीएम को कैबिनेट ने अधिकृत किया वो फैसला लेंगे।

विधायक निधि के प्रशासनिक मद में  कांतन्जेन्सी फंड में 1 प्रतिशत कटेगा
उपनल कर्मचारियों को बड़ी राहत ,मानदेय 10 से ऊपर सेवा वालो को 3 हज़ार और 10 वर्ष से कम वाले को 2 हज़ार की बढ़ोतरी साथ ही हर वर्ष वेतन में वृद्धि के लिए वित्त विभाग मैकेनिजम बनायेगा
खरीफ सत्र में धान की क्रय नीति पास की गई
धान ग्रेड a 1960 रखा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page