हल्द्वानी – गैरहाज़िर रहने पर उपनिरीक्षक निलंबित. .

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : आज एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन में कोतवाली हल्द्वानी के विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। जिसमे विवेचनाओं के दौरान सभी पहलुओं पर ध्यान रखने के बेहद अहम निर्देश दिए गए। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील जोशी को गैरहाज़िर रहने पर एसएसपी मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही उन्होंने सख्त मैसेज भी दिया कि, ”विवेचनाओं के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

विवेचनाओं के दौरान इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखने के दिए निर्देश..

▪️सभी विवेचकों से उन्हें आवंटित विवेचनाओं से जुड़े सभी लीगल पहलुओं तथा विवेचना की अध्यावधिक स्थिति ज्ञात की गई।

▪️पंजीकृत मामले में निष्पक्ष विवेचना करें। आरोपी प्राइवेट हो या किसी सरकारी विभाग से, सभी के लिए समान दृष्टिकोण रखा जाय।

▪️आदेश कक्ष में अनुपस्थित रहने पर उपनिरीक्षक सुशील जोशी को निलंबित किया गया।

▪️विवेचनाओं में वांछित चल रहे अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी करने हेतु टीमें गठित कर धरपकड़ की जाय।

▪️क्वालिटी विवेचना में फोकस करें, जिससे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना सुनिश्चित हो सके।

▪️धोखाधड़ी वाले मामलों में कोई भी कोताइ न बरतें, खाता संबंधी मामलों में संलिप्तता होने पर वेरीफाई करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्यवाही करें।

▪️क्रॉस एफआईआर वाले प्रकरण में घटनाक्रमानुसार न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित करें।

▪️सभी विवेचकों द्वारा विवेचना में लिखे गई केस डायरी की अद्यतन स्थिति ज्ञात की गई।

▪️विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, अन्यथा संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

▪️सड़क दुर्घटना की घटनाओं में घटनास्थल में मौके पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की कार्यवाही अवश्य की जाय ताकि विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रभाविकता बड़े।

▪️ आईटी एक्ट से संबंधित मामलों में डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित कर विवेचना का सफल निस्तारण करें।

▪️ नाबालिक और मृत्यु कारित के मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज किया जाय। संवेदनशील होकर कार्यवाही करें।

आदेश कक्ष में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी समेत हल्द्वानी कोतवाली के विवेचक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page