भाजपा ने प्रताप को फिर बनाया नैनीताल का जिलाध्यक्ष..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर से प्रताप बिष्ट को जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह घोषणा आज पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रभारी द्वारा की गई। प्रताप बिष्ट अब जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही भाजपा ने नैनीताल जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने का संकेत दिया है।

पार्टी कार्यालय में हुई घोषणा

आज पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी ने प्रताप बिष्ट के नाम की घोषणा की।


उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन ने एक बार फिर प्रताप बिष्ट को नैनीताल जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए नैनीताल जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे साफ हो गया है कि सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रताप बिष्ट संगठन के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं आज पार्टी कार्यालय में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई।

अपने सरल और सौम्य स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले प्रताप बिष्ट ने इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया पत्रकारों से बातचीत में प्रताप बिष्ट ने कहा, “जिस तरह मैं हमेशा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चला हूं, उसी तरह अपने दूसरे कार्यकाल मे भी सभी क़ो साथ लेकर कार्य करेंगे
एवं 2027मे उत्तराखंड मे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे ।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page