BIG NEWS (रुद्रपुर) : CM धामी की बड़ी घोषणा.. नजूल भूमि पर रह रहे बाशिंदों को मिलेगा मालिकाना हक..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड(रूद्रपुर): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज विदेश में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिये भी मोदी सरकार काम रही है। 1971 के बाद पूर्वी पाकिस्तान के बाद आये बंगाली समुदाय के लोगों को अपमानित महसूस करना पड़ता लेकिन हमारी सरकार ने लोगोे को सम्मान दिया है। सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनों के बावजूद प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान शब्द को हटा दिया है। सीएम धामी ने कहा कि बंगाली समाज के बीच उनका जीवन बीता है। सीएम ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में लोगों ने यातनाये झेली है। बंगाली समाज की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा। सरकार तीन वर्ष के लिये राहत देने का काम किया है। रूद्रपुर में उद्योग में स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जायेगा। पंतनगर से कलकत्ता के लिये हवाई सेवा शुरू किया जायेगी। ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाईट सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा। सीएमने कहा कि उत्तराखंड में हर चुनाव में बंगाली समाज ने भाजपा का समर्थन किया है। बंगाली समाज के उत्थान के लिये भाजपा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से हर संभव सहयोग करेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर बंगाली समाज के लोगों ने परपंरागत ढंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता तरूण दत्ता ने किया।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज काशीपुर रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि भाजपा हमेशा बंगाली समुदाय के साथ खड़ी रहेगी और उसका समाज के साथ अटूट सम्बंध है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक खुद श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे और भाजपा और बंगाली समुदाय का भाई भाई का नाता है। बंगाल जो आज सोचता है वह कल देश सोचता है। सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चटर्जी जैसे बड़े महापुरुष बंगाल की धरती से जन्मे हैं।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति, साहित्य, विज्ञान, समाज सुधार, राजनीतिक क्षेत्र में देश को दिशा और दृष्टि देने में बंगाली समाज अग्रणी रहा है। श्री नड्डा ने कहा देश की आजादी से लेकर आध्यात्मिक चेतना के लिये स्वामी विवेकानंद, देश में स्वर जगाने के लिये देश रविंद्र नाथ टैगोर, अरविंदो, बमकिन चंद चटर्जी और देश के महान सपूत सुभाष चंद्र बोस को याद करते है हमे गर्व है। आज हम भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद करते है। राष्ट्र निर्माण में बंगाली समाज का बहुत बड़ा योगदान है। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बंगाली समाज को मुख्यधारा में शामिल करने और एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में मतुआ समाज के संस्थापक हरिशंकर ठाकुर के मंदिर में पूजा की थी। पीएम ने सर्वसमाज की सुरक्षा का संदेश दिया था। देश में सभी धर्मो के लोगों की सुरक्षा के लिये मोदी सरकार ने सिटीजनशिप एक्ट लागू किया है। बंगाली समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। अफगानिस्तान से सिख समाज के लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया है। जेपी नडडा ने कहा कि हमारी सरकार ने बंगाली समुदाय के लोगों के प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को हटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में भी विकास तेजी से हो रहा है। प्रदेश के पर्ववर्ती जनपदों मे हेली सेवाओं और सड़क मार्ग का निर्माण शुरू किये गया है। हवाई चप्पल से चलने वाले लोगों को भी आज हेली सेवा का लाभ मिल रहा है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंग रोड बनायी जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग सहित 889 किमी सड़के बन रही है। 3340 करोड़ की लागत से कॉपरेटिव डेवलपमेंट स्कीम के तहत का काम शुरू किया गया और 55 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 521 नमामि गंगा के प्रोजेक्ट,रेलवे लाईन,गैस पाईप लाईन का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, संेटरल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक ईजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी देहरादून में आया है। नेशनल एनसीसी एकेडमी और कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर भी उत्तराखंड में खुलने जा रहा है। यह सभी बड़े काम भाजपा सरकार ने कम समय में शुरू किया है। प्रदेश में पीएम मोदी और धामी सरकार हर वर्ग को राहत देने का काम कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *