BIG NEWS :रेलवे बोर्ड ने जारी किये आदेश..रानीखेत एक्सप्रेस नियमित , जानिये अन्य ट्रेनों का अपडेट

ख़बर शेयर करें

UTTRAKHAND हल्द्वानी -: रेल प्रशासन ने 24 सितंबर के आदेश को संशोधित करते हुए 15483 अलीपुरद्वार जंक्शन नई दिल्ली एक्सप्रेस,14415 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस, तथा 15014 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन को कोहरे के चलते 3 माह के निरस्तीकरण के जो आदेश जारी किए थे उन आदेशों को पुनः निरस्त करते हुए उक्त ट्रेनों को अब यथावत संचालन के पुन: आदेश जारी किये है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत अब रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा जबकि लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस अब अपने नियमित अंतराल पर संचालित होगी गौरतलब है कि इससे पूर्व रेल प्रशासन ने इन ट्रेनो को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक बंद करने का आदेश घने कोहरे को देखते हुए जारी किया था। इसके अलावा 15707 कटिहार टू अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है ।

कोरोना के चलते बंद की गई रानीखेत एक्सप्रेस आठ माह बाद काठगोदाम-जैसलमेर के नाम से फिर पटरी पर दौड़ेगी। अब इसमें 17 की जगह 14 कोच होंगे।

काठगोदाम से यह ट्रेन रात 8.35 बजे और रामनगर से रात 10.20 बजे रवाना होगी, जो मुरादाबाद जाकर जुड़ जाएंगी। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे ने पत्र जारी कर बताया कि 28 नवंबर, शनिवार को यह ट्रेन काठगोदाम से दिल्ली होते हुए जैसलमेर जाएगी। इस ट्रेन में पहले 17 कोच थे, लेकिन इस बार एसी 3, एसी 2 व फर्स्ट एसी का एक-एक कोच हटा दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page