उत्तराखंड भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने ऑनलाइन ई रवन्ना में आ रही दिक्कतों के चलते ऑफलाइन यानी मैन्युअल रवन्ना प्रपत्र निर्गत किए जाने के आदेश जारी किये हैं। आदेश में खान अधिकारियों को मैन्युअल रवन्ना प्रपत्रों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की कंडीशन रक्खी है। मतलब अधिकारियों को मैनुअल रवन्ना प्रपत्रों का लेखा-जोखा तय समय पर भूतत्व एवम खनिकर्म निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
जारी आदेश के मुताबिक
उपर्युक्त विषयक ऑनलाईन ई-रवन्ना प्रपत्रों के निर्गत होने में तकनीकी खराबी एवं अपरिहार्य परिस्थिति होने की दशा में राजस्व एवं जनहित में मैनुवल रवन्ना प्रपत्र (जे) को निर्गत किये जाने हेतु जिला खान अधिकारियों को इस शर्त के साथ अधिकृत किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है कि उक्तानुसार प्रदत्त अनुमति के अन्तर्गत ऐसे मैनुवल रवन्ना प्रपत्रों का रख-रखाव एवं लेखा-जोखा सुव्यवस्थित रूप से रखा जायेगा तथा इससे सम्बन्धित रिपोर्ट ससमय भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को उपलब्ध करायी जानी सुनिश्चित की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]