BIG BREAKING : (उत्तराखंड) जल्द खुलेंगे सभी पार्क और ज़ू..एनटीसीए ने दी मंज़ूरी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लंबे समय से प्रकृति के बीच सुकून में कुछ पल बिताने को तरस रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। एनटीसीए ने सभी पार्क और जू खोलने की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार 29 जून को कुछ प्रतिबंधों के साथ एसओपी जारी कर सकती है। इसके बाद एक जुलाई से दून जू और झाझरा स्थित आनंद वन खुल सकते हैं। कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण एनटीसीए ने दो माह पहले जू, नेशनल पार्कऔर आरक्षित पार्क बंद कर दिए थे। तभी से दून जू और आनंद वन समेत तमाम पार्क और टाइगर रिजर्व बंद हो गए थे।  चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र भेजकर खोलने को कहा गया है। लेकिन, जू और पार्क 29 जून तक बंद रहेंगे।


लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन जुलाई में
शहर से कुछ ही दूरी पर बने लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन जुलाई में होगा। यहां पर्यटक लेजर शोर, वाटर शो, हर्बल गार्डन के साथ उत्तराखंड की संस्कृति और लोककलाओं पर बने म्यूजियम का आनंद उठा सकेंगे। यहां पेड़ों के बीच लेजर शो मुख्य आकर्षण होगा।


पाखरो में टाइगर सफारी 15 अगस्त तक
कोटद्वार से कुछ दूरी पर स्थित कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो में उत्तराखंड की पहली टाइगर सफारी 15 अगस्त से पहले शुरू हो जाएगी। यहां दो टाइगर बाड़े बनकर तैयार हैं। जुलाई में यहां कार्बेट से दो बाघ लाकर रख दिए जाएंगे। लोगों को वाहनों में सैर कराई जाएगी।


एनटीसीए ने सभी जू-पार्क खोलने की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड में अभी 29 जून तक जू-पार्क बंद हैं। ऐसे में 29 जून को राज्य सरकार से जो भी एसओपी जारी होगी, उसके अनुसार एक जुलाई से सभी जू-पार्क खोल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page