चुनाव से पहले UP में चला इनकम टैक्स का चाबुक.. अखिलेश के करीबियों के यहां छापेमारी शुरू

ख़बर शेयर करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के तर्ज पर केंद्र सरकार की एजेंसी आ सक्रिय होती दिखाई दे रही है। इनकम टैक्स में शनिवार की सुबह अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर छापामार कार्रवाई शुरू की है। छापे की कार्रवाई मऊ, एटा से लेकर आगरा तक की जा रही है।

लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में इनकम टैक्स छापे की गूंज सुबह सुनाई दी । पता चला कि शनिवार तड़के ही लखनऊ मैनपुरी एटा आगरा में अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर विभाग की छापामार टीम ने कार्रवाई शुरू की है। जिन लोगों पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो रही है उन्हें समाजवादी पार्टी के ‘फाइनेंसरों’ में गिना जाता है । आयकर विभाग की टीम ने आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू , मऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के आवास व कार्यालय समेत कई ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरू की है। लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है। वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। बवाल बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है। इनकम टैक्स विभाग ने हालांकि अभी तक छापेमारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।

विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह सीबीआई, इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कार्रवाई शुरू की थी। मध्य प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में भी इसी तरह की सक्रियता देखने को मिली थी। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई से एक बार फिर केंद्र की तीनों एजेंसियों पर राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा चुनाव में मजबूती से ताल ठोक रही समाजवादी पार्टी की नकेल कसने के लिए यह सब किया जा रहा है। दूसरी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं आज वह रायबरेली में है और रायबरेली में मीडिया से भी उनकी बातचीत होने जा रही है उनकी विजय रथ यात्रा को प्रदेश में जोरदार समर्थन मिल रहा है समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से देश की जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है उस से घबराकर केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से यह कार्यवाही की जा रही है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page