महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए B.N.S.S.2023 बना ढाल,असामाजिक तत्वों का खात्मा..

Haldwani – उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में महिलाओं और बच्चों कि सुरक्षा के लिए अब बी.एन.एस.एस.2023 बना ढाल। खाली पड़े भू-खंडों से नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के खात्मे में हो रहा है कारगर।
जिलाधिकारी ने बीते वर्ष सितंबर और अक्टूबर माह में हल्द्वानी के शीशमहल, पौलिशीट, तुलसीनगर, बद्रीपुरा, कोहली कॉलोनी, समता आश्रम, सरगम सिनेमा, मंगलपडाव आदि का स्थलीय दौरा किया था। यहाँ कि महिलाओं ने डी.एम.को कॉलोनियों में रिक्त पड़े प्लाट और भूखंडों में असामाजिक, अराजक तत्वों और नशेड़ियों के महिलाओं, छात्राओं और बच्चों को अभद्र टिप्पणी करने और वहां अवैध रूप से वाहन खड़ा कर अवैधानिक और अनैतिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया।
प्रशासन ने पुलिस को निर्देश देकर ऐसे खाली या वीरान पड़े क्षेत्रों में साफ सफाई, सी.सी.टी.वी.और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुचारू करने को कहा गया। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम से इन क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों और नियमों का पालन नहीं करने वाले भूखंड स्वामियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बी.एन.एस.एस.)2023 के अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस ने कुछ भू-स्वामियों/कब्जाधारियों जिसमें नहर कवरिंग रोड समीप ‘हरि घास’ का प्लाट और रामपुर रोड की गली न.8 के स्वामियों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की और मामला न्यायालय नगर मैजिस्ट्रेट हल्द्वानी के पास पहुंचा।
सिटी मैजिस्ट्रेट ए.पी.वाजपेयी ने सभी विपक्षीगणों को क्षेत्र में शांति बनाने और नशा खत्म करने में सहायता करने की हिदायत देते हुए प्लाट में कवरिंग, तारबाड़, सी.सी.टी.वी.और लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुछ प्लॉटों में जालियां जबकि अन्य में दीवारें लगा दी गई हैं।
सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि कुछ लोगों ने अपने वीरान प्लॉटों में तारबाड़, दीवार और सुरक्षा की उचित व्यवस्था करवा ली है। कहा कि अगर शहर में कहीं और ऐसे वीरान प्लाट या भूखंड हैं तो इसकी पूर्ण जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष या उनके कार्यालय को दे दें।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com