विधानसभा भवन के सामने फिर आत्मदाह की कोशिश, बचाने के लिए दौड़े पुलिसकर्मी..
लखनऊ उत्तर प्रदेश 10.MARCH 2021 लखनऊ। अधिकारियों की लापरवाही व नाफरमानी के चलते राजधानी लखनऊ का विधानसभा सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह कि शासन सत्ता तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए फरियादियों को आत्मदाह करने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं, जिसके चलते विधानभवन के सामने आत्मदाह करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में आज फिर एक महिला ने विधानभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से महिला को बचा लिया गया है।
सुल्तानपुर की रहने वाली है महिला
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के भवानीपुर की रहने वाली महिला प्रशासनिक उपेक्षा से त्रस्त होकर आज विधानभवन के गेट नंबर 5 के सामने आत्मदाह की कोशिश की। इसके लिए उसने अपने करीब दो लीटर ज्वलनशील लेकर पहुंची थी। विधानभवन के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदेह होने पर आग लगाने से पहले महिला को रोक लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। महिला ने बताया कि वह सुल्तानपुर जिले के भवानीपुर की रहने वाली है। वह अपनी समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर लगाते—लगाते ऊब चुकी है।
इंसाफ मिलने की कोई उम्मीद नजर न आते देख उसने आत्मदाह कर शासन—प्रशासन की मृत आत्मा को जगाना चाह रही थी। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों को लगता है कि गरीब—मजबूर उनका क्या बिगाड़ लेंगे। शायद यही वजह है कि वह फरियादियों की समस्या सुनने की जगह उन्हें दौड़ाने में लगे रहते हैं। जबकि लोगों का कहना है कि योगी सरकार ने अधिकारियों को पूरी छूट देकर उन्हें और बेलगाम कर दिया है, जिसका खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल सुल्तानपुर की इस महिला की जान तो बच गई है, लेकिन देखना होगा कि क्या जीते जी उसे प्रशासनिक नक्कारखाने से इंसाफ मिल पाएगा।
महिला का कहना था कि उसने अपने स्थानीय थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। जिसमें आरोपित राजू पकड़ा गया था और पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। इससे नाराज होकर उसने बापू भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। महिला सुरक्षित है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]