आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
यहां आपको बताते चलें बीते दिनों अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लेट लतीफ और विवेचना में लापरवाही पर थाना और चौकी इंचार्जों के जमकर पेंच कसे थे। वही नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत दी थी । कप्तान की सख्त हिदायत के बाद अब नैनीताल जिले में अल्टीमेटम का असर बेहतरीन रिजल्ट की शक्ल में दिखाई देने लगा है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइमध/यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 20 मामलों में 1488 पव्वे देशी, 469 पव्वे अंग्रेजी, 374 पाउच एवं 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 21 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
1- कोतवाली हल्द्वानी–
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग 08 मामलों में अभियुक्त 1- कुलदीप निवासी- हरिपुर हल्द्वानी, 2- नरेन्द्र सिंह नेगी निवसी- दीशू दा ढाबा रामपुर रोड, 3- दिलीप सिंह निवसी- जन्तवाल गाॅव भीमताल, 4- पंकज पलडिया निवासी- बरेली रोड हल्द्वानी, 05- बबलू कश्यप निवासी- वार्ड न0 12 राजपुरा हल्द्वानी, 06-रितिक कुमार निवासी- नारायण नगर कुसुमखेड़ा मुखानी, 07- रोहित कर्मियाल निवासी- सखवतगंज हल्द्वानी, 08- पान सिंह निवासी- धौलाखेड़ अर्जुनपुर हल्द्वानी के कब्जे से ..
40 लीटर शराब खाम, 90 पव्वे देशी शराब, यूके-04एच-0237 कार से 02 पेटी अंग्रेजी शराब, 151 पव्वे देशी शराब, 192 पव्वे देशी शराब, 96 पव्वे देशी शराब, 103 पव्वे अंग्रेजी शराब, 77 पव्वे देशी एवं 20 पव्वे अंग्रेजी शराब कुल- 805 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब तथा 40 लीटर शराब खाम बरामद कर उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया।
2- थाना वनभूलपुरा-
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शाहवेज पुत्र मेहबूब निवासी- कुवरपुर गौलापार काठगोदाम के कब्जे से 12.04 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त सोमपाल पुत्र नत्थूलाल निवासी- दमुआढॅूगा के कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया।
3- थाना काठगोदाम-
पुलिस टीम द्वारा राकेश मेहता निवासी- सुल्तान नगरी कालीचैड़ काठगोदाम के कब्जे से 102 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
4- थाना भीमताल-
पुलिस टीम द्वारा भीमताल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान केशव दत्त पाण्डे उर्फ किशन पाण्डे निवासी- जून स्टेट भीमताल के कब्जे से 250 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
5- थाना मुखानी-
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान प्रमोद आर्या निवासी- धानमिल हल्द्वानी के कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
6- थाना कालाढॅूगी-
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रिहान हुसैन निवासी- वार्ड न0 04 कालाढॅूगी के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
7- कोतवाली भवाली-
पुलिस टीम द्वारा हिमान्शु जोशी निवासी- बसगाॅव सिमराड भवाली के कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।
8- थाना चोरगलिया-
पुलिस टीम द्वारा बलवीर सिंह निवासी- ग्राम बिचुआ नानकमत्ता के कब्जे से 142 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
9- कोतवाली लालकुआ-
पुलिस टीम द्वारा 1-मोहन आर्या निवासी- गली राजपुरा के कब्जे से 192 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, इसके अतिरिक्त अजय सिसोदिया निवासी- राजपुरा रोड हल्द्वानी को शराब बिकवाना बताया गया जिसे गिरफ्तार किया गया।
10- कोतवाली रामनगर-
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अलग-अलग मामलों में क्रमशः 1- सुखदेव सिंह निवासी- पीरूमदारा रामनगर, 02- दीपू कश्यप निवासी- हल्दुआ पीरूमदारा रामनगर, 03- सोनू सैनी निवासी- छोई रामनगर के कब्जे से क्रमशः 59 पाउस कच्ची, 67 पाउच कच्ची शराब, 106 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है, तथा तस्करी में लिप्त 01 वाहन को सीज किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]