उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे हुए जारी ,इंटर में रहा 82.63 %- दिया राजपूत बनीं टॉपर, 10th में रहा 77.47℅ – मुकुल ने मारी बाज़ी,देखें रिज़ल्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) आज शाम कक्षा 10 के नतीजे घोषित कर दिये हैं जिसमे प्रदेश भर में 77.74 प्रतिशत रहा छात्रों का रिज़ल्ट्स,अपने नतीजे देखने के लिए Uttarakhand Board Class 10 Results 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Uttarakhand Board Class 12 Results 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यूबीएसई के 12वीं क्लास के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट ubse.uk.ac.in और uareasults.nic.in पर जाना होगा.

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Board Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है. 12वीं  में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक हैं. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है.

उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 10वीं में कुल रिजल्ट 77.47% रहा, जिसमें लड़कियों के रिजल्ट का प्रतिशत 84.06 रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा. 12वीं में लड़कियों का कुल 85.38 प्रतिशत रहा. वहीं, 82.63% छात्र को कामयाबी मिली है. बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए.

दिनांक 28 मार्च 2022 से दिनांक 19 अप्रैल 2022 तक परिषदीय परीक्षाएं आयोजित की गयी। दिनांक 26 अप्रैल 2022 से दिनांक 09 मई 2022 तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया गया। आज दिनांक जून 2022 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है।

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु

हाईस्कूल परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 129778 थी।

हाईस्कूल परीक्षा 2022 में 127895 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 99091 परीक्षार्थी

उत्तीर्ण घोषित हुए। > कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कालेज, थौलघार, टिहरी गढ़वाल के छात्र

मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500, कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर

सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुमन ग्रामर एस०एस०एस० ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500, कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप

से द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500, कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 113164 थी। > इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में 111688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92296

परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा। ● प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कुछ

दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर

सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर चमोली के छात्र

अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500, कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर

द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

● प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500, कुल 96.60

•प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । > प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

लड़कियों ने फिर बाजी मारी बालिकाओं का प्रतिशत 85.38

बालको का प्रतिशत 79.75
एसबीआई एनआईसी मायापुरी हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत रहे टॉपर 500 में से 485 अंक हुए प्राप्त 97% अंक प्राप्त कर रही टॉपर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *