खबर उत्तर प्रदेश से है।यहां गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों और जज के बीच जिरह को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, न्यायिक अधिकारियों और वकीलों में टकराव हो गया। न्यायालय में किसी केस को लेकर सुनवाई हो रही थी। वहां जज और वकील के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली।
कोर्ट रूमें में हंगामा कर रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कोर्ट रूम में कुर्सियों भी चलीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को कोर्ट रूम से खदेड़ दिया। इसी के बाद विवाद और बढ़ गया। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकीलों का हंगामा अभी भी चल रहा है। वकील जज और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुस्साए वकीलों ने कचहरी परिसर में स्थित पुलिस चौकी में आग लगा दी है। फिलहाल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जानिए क्यों शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, एक केस की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में चल रही थी। जज इस मामले में आगे की तारीख दे रहे थे। जबकि एक सीनियर वकील चाहते थे कि सुनवाई आज ही हो। वकील ने जज से कहा कि अगर आप आज सुनवाई नहीं कर सकते तो फिर इस केस को किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर दीजिए। लेकिन जज अपनी बात पर अड़े हुए थे और उनका कहना था कि वह ना ट्रांसफर करेंगे और न ही इस केस को आज सुनवाई करेंगे। अगली तारीख देंगे।
जज के इसी बात पर सीनियर वकील भड़क गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीनियर वकील ने गुस्से में आकर गाली दे दी। इसके बाद जज साहब भी गुस्से में आ गए और उसके बाद कोर्ट रूम में जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और इसके बाद जज साहब ने फोन करके पुलिस को बुला लिया।
पुलिस की लाठीचार्ज में कई वकील घायल
जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज में 8-10 वकील घायल हो गए। नाराज वकीलों ने प्रदर्शन किया और पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदालत में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
जिससे वकील अग्रेसिव हो गए. इस दौरान वकीलों ने जज साहब के चैंबर में घुसने की कोशिश की।
वहीं, जब पुलिस जज को सुरक्षित करके चैंबर में ले जा रही थी तो वकीलों ने पुलिस चौकी के समान में आगजनी की. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई अधिवक्ता चोटिल हो गए. जानकारी के मुताबिक नाहर सिंह यादव वकील थे, जिला जज के कमरे में उन्हीं के एक केस के सिलसिले में सुनवाई के दौरान बहस हुआ।
जानकारी के मुताबिक वकीलों और जजों के बीच दोपहर 12 बजे विवाद हुआ था. फिलहाल कोर्ट परिसर में पुलिस और पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं, वकीलों ने इस पूरी घटना को लेकर बार की मीटिंग भी बुलाई थी. पुलिस द्वारा वकीलों को पीटे जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी वकीलों को पीटते नजर आ रहे थे. साथ ही इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी कोर्ट रूम के अंदर की कुर्सी भी उठाकर पीटते नजर आ रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]