उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक ज्वेलरी के शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ की डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। रानीपुर मोड़ पर शहर के बीचोबीच सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित श्री बालाजी ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात से जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं व्यपारियों में दहशत का माहौल है।
वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाए। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
हथौड़ा मारकर तोड़ा शोकेस….
बदमाशों ने चुन चुन कर शोरूम से जेवर इकट्ठा किया। इसके बाद एक बदमाश हथोड़ा मारकर शोकेसनुमा काउंटर को तोड़ देता है और महंगी कीमत के अच्छे डिजाइन वाले जेवरात समेट लेता है वारदात में 5 से 6 बदमाश बताए जा रहे हैं।
हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके कुछ साथी बाहर आसपास ही मौजूद रहे होंगे। जो बाहर से निगरानी कर रहे थे। वहीं हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश जो कोई भी हों, उन्हें जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम अलग- अलग टास्क में जुट गई है। बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]