उत्तराखंड : मौसम विभाग की भविषयवाणी एक बार फिर सच साबित हुई। शुक्रवार से प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
अगले पांच दिन तक मौसम के बदले मिजाज से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार से प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आने वाले पांच दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।मैदानों और पहाड़ी इलाकों में तेज बरसात के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। नैनीताल और पौड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई।
वहीं पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद भी बारिश हुई। उधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ, रुद्रप्रयाग, चमोली के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी।
19 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार को भारी हिमपात हुआ। हिमपात के साथ मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर बूंदी और छियालेख के बीच बंद हो गया है। धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों में भी भारी बर्फबारी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 20 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जान-माल के खतरे की संभावना बन सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। हल्की बारिश और तापमान में कमी आने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में बरसात होने के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]
Till time now Date is March 18/3/23
Ok plz check ur update
Thx