उत्तराखंड – युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, अग्निवीर भर्ती रैली..

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार। भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडाउन ने अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह भर्ती रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक गब्बर सिंह कैंप, कोटद्वार में आयोजित की जाएगी।

यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार, प्रदेश से लगभग 26 हजार युवाओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में युवाओं के रैली में शामिल होने की उम्मीद है।

अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाएं

सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एसडीएम लैंसडाउन की ओर से ठहरने और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थियों को स्वयं रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड तक पहुंचना होगा, इसके बाद रैली स्थल तक लाने और छोड़ने के लिए सेना की टीम तैनात रहेगी।

गढ़वाल के सात जिलों के युवा होंगे शामिल

यह भर्ती रैली मुख्यालय भर्ती जोन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसमें गढ़वाल मंडल के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों के पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
रैली में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन CEE परीक्षा पास की हो।

किन पदों पर होगी भर्ती

रैली के दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता, शारीरिक दक्षता और पारदर्शिता पर आधारित होगी।

एडमिट कार्ड और संपर्क जानकारी

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.com
से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में रैली स्थल पर रिपोर्ट करने की तारीख और समय स्पष्ट रूप से अंकित होगा।

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 से पहले सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन में संपर्क कर सकते हैं।

दस्तावेज पूरे रखना अनिवार्य

रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ तीन-तीन फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। इनमें शामिल हैं।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र तथा 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को दलालों और एजेंटों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क, निष्पक्ष और पारदर्शी है। चयन का एकमात्र आधार आपकी मेहनत, योग्यता और अनुशासन है।

रैली का विस्तृत शेड्यूल 1 जनवरी 2026 के बाद जारी किया जाएगा।
यदि आप भी भारतीय सेना की वर्दी पहनकर देश सेवा का जज्बा रखते हैं, तो यह भर्ती रैली आपके सपनों को साकार करने का बड़ा अवसर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *